Science General Knowledge

खाली सभा कक्ष में ध्वनि की गूँज अधिक उत्पन्न होती है, यदि वह सभा कक्ष श्रोताओं से भरा हो तो ध्वनि की गूँज कम क्यों हो जाती है?

खाली सभा कक्ष में ध्वनि की गूँज अधिक होने का कारण ध्वनि का परावर्तन है अर्थात ध्वनि अवरोध(दीवारों से) टकराकर पुनः उसी दिशा में लौट जाती है। परावर्तित होकर लौटने वाली ध्वनि को पराध्वनि कहते है।इसी प्रतिध्वनि के कारण ध्वनि की गूँज अधिक होती है। जबकि सभा कक्ष श्रोताओं से भरा हो तो उनके वस्त्रों द्वारा ध्वनि का अवशोषण होने के कारण प्रतिध्वनि की मात्रा घट जाती है।यही कारण है कि खाली सभा कक्ष में ध्वनि की गूँज अधिक होती है|

DsGuruJi Homepage Click Here