Science General Knowledge

कोहरा कैसे बनता है?

सर्दियों की रात्रि में जब बादल नहीं होते है तब पृथ्वी की सतह अत्यधिक ठंडी हो जाती है तथा वायु में उपस्थित जल वाष्प संघनित होकर कणों के रूप में एकत्र हो जाती है व वातावरण घना हो जाता है|  जिस कारण सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक आसानी से नहीं पहुँच पाता है और कुछ दूरी की वस्तु भी साफ़ दिखाई नहीं देती है। इसी स्थिति को कोहरा कहते है।

DsGuruJi Homepage Click Here