Science General Knowledge

हवा क्यों चलती है?

गर्मी पाकर जब हवा फैलती है तो इससे अणु दूर-दूर हो जाते हैं। अतः यह हल्की हो जाती है इसकी तुलना में हवा का वह भाग जो गर्मी के सम्पर्क में नहीं आता है भारी होता है| अतः वह नीचे आ जाता है और हल्की गर्म हवा को ऊपर ढकेल देता है इसी प्रकार हवा को गति मिलती है।

DsGuruJi Homepage Click Here