जानकारी हिंदी में Blog

वैज्ञानिक उपकरण व उपयोग Scientific Equipment and Use

फोटोमीटर या (पारिदर्शी यंत्र) यह एक ऐसा यंत्र है जिसके द्वारा वस्तुएं जल के भीतर से देखी जाती हैं तथा स्थल पर किसी परोक्ष वस्तु को देखने में इसका उपयोग होता है।
फोटोमीटर या प्रकाशमापी यंत्र इस यंत्र के द्वारा दीप्ति शक्ति मापी जाती है।
पाइरोमीटर या उच्च तापमापी यंत्र इस यंत्र के द्वारा अत्यंत उच्चताप मापी जाती है।
रेडियोमीटर या विकिरण मापी यंत्र यह विकिरण द्वारा प्राप्त ऊर्जा मापने का यंत्र है।
सीस्मोमीटर या भूकम्पलेखी यंत्र यह भूकम्प के धक्के की तीव्रता को दर्शाता है।
सेक्सटेन्ट इसका उपयोग सूर्य, चंद्र और अन्य ग्रहों की ऊँचाई जानने के लिए किया जाता है।
स्फिग्मोमैनोमीटर इस यंत्र का उपयोग धमनी में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
स्टेथेस्कोप हृदय और फेफड़े की गति सुनने में इस यंत्र का उपयोग किया जाता है।
जीटा शून्य ऊर्जा तापनाभिकीय संयोजन, इससे ताप नाभिकीय ऊर्जा उत्पन्न की जाती है।
ओसिलोग्राफ यह विद्युत या यांत्रिकी कम्पन सूचित करने वाला यंत्र है।
एक्युमुलेटर विद्युत ऊर्जा का संग्रह।
एयरोमीटर सूर्यकिरणों की तीव्रता मापना।
एक्सियलरोमीटर वायुयान का वेग मापना।
एस्केलेरेटर चलती हुई सीढ़ियां
एपिडोस्कोप सिनेमा के पर्दों पर स्लाइडों को दिखाने का उपकरण
एपिकायस्कोप अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना।
कंप्यूटेटर विद्युत धारा की दिशा बदलना
कम्पास नीडल स्थान विशेष की दिशा ज्ञात करना।
कार्ब्युरेटर इंजन में पेट्रोल में वायु का निश्चित भाग मिलाना।
कैलोरीमीटर ऊष्मा मापन।
कैलीपर्स छोटी दूरियां मापना।
कायनेस्कोप टेलीविजन स्क्रीन के रूप में।
कायमोग्राफ रूधिर दाब, हृदय की धड़कन का अध्ययन करने वाला यंत्र।
ग्रामोफ़ोन रिकार्ड पर अंकित ध्वनि को पुन: सुनाना।
ग्रेवीमीटर जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना।
जाइरोस्कोप घूम रही वस्तु की गति को प्रस्तुत करना।
जाइलोफ़ोन ध्वनि उत्पादन।
टेलिस्कोप दूरस्थ वस्तुओं को देखना।
टैकोमीटर मोटर बोट,वायुयान का वेग मापना।
टैक्सीमीटर टैक्सियों में किराया दर्शाना।
टेलीप्रिंटर टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वत: छापना।
ट्रांसफॉर्मर प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता कम या अधिक करना।
डेनियल सेल परिपथ में विद्युत ऊर्जा प्रवाहित करना।
डिक्टाफोन बातचीत रिकार्ड करना तथा पुन: सुनाया जाना।
डायलिसिस गुर्दे खराब होने की अवस्था में रक्त शोधन।
थर्मामीटर ताप मापना।
थर्मोस्टेट वस्तु का ताप नियम करना।
DsGuruJi Homepage Click Here

Leave a Comment