General Scienceवायुयान की उड़ान के लिये वायुमंडल की कौन सी परत उपयुक्त है और क्यों? वायुयान की उड़ान के लिये वायुमंडली की समताप मंडल उपयुक्त है क्योंकि इस परत का तापमान समान रहता है इस परत में बादल नहीं बनते है और आँधी तूफान भी नहीं आते है।
रात्रि में तारे हमें टिमटिमाते हुये प्रतीत होते है किन्तु चन्द्रमा टिमटिमाता हुआ प्रतीत नहीं होता। क्यों?
एक गिलास जिसमें पानी भरा है गत्ते से ढका हुआ है गत्ते पर एक रुपये का सिक्का रखा है। गत्ते को अंगुली से जोर से धक्का मारने पर सिक्का पानी के अन्दर गिर जाता है तथा कार्ड दूसरी तरफ यह कैसे संभव हो जाता है?