General Scienceवर्षा काल में नमक, पापड़, पुस्तकें आदि नम क्यों हो जाती है? वर्षाकाल में वायु में जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है। वायु में जलवाष्प की मौजूदगी आर्द्रता कहलाती है। वायु में मौजूद इसी नमी को सोखकर ये वस्तुएं नम हो जाती है।
यदि पृथ्वी के चारों ओर चक्कर काट रहे कृत्रिम उपग्रह पर पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल शून्य हो जाये तो उपग्रह पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
चिड़िया, खुली उच्च शक्ति विद्युत लाइन पर बैठती है तो उसे कुछ नहीं होता , किन्तु जब जमीन पर खड़ा व्यक्ति उसे छू लेता है तो उसे गहरा शाक लगता है। क्यों?
समतल दर्पण को जमीन पर रखकर उसके लम्बवत पेन खड़ा करके देखने पर प्रतिबिम्ब उल्टा दिखाई देता है या जब हम समतल दर्पण में स्वयं का प्रतिबिम्ब देखते है तो प्रतिबिम्ब में दांया भाग बायीं ओर तथा बांया भाग दांयी ओर क्यों हो जाता है?