Science General Knowledge लोहे की गेंद को दबाया नहीं जा सकता जबकि रबर की गेंद को आसानी से कैसे दबाया जा सकता है? लोहे की गेंद में लोहे के अणु अधिक पास में होते है अतः इन्हें नहीं दबाया जा सकता, जबकि रबर की गेंद में अणुओं के मध्य रिक्त स्थान होने के कारण आसानी से दब जाता है।
बन्दूक से दागी गई गोली, आतिशबाजी का रॉकेट आदि को ऊपर की ओर छोड़ने पर ये अधिक ऊंचाई पर जाकर पुनः पृथ्वी पर लौट क्यों आते है?
Leave a Comment