लोहे की हॉल लकड़ी के पहिये से छोटी रखी जाती है जब हॉल को गर्म किया जाता है तो उष्मा पाकर हॉल प्रसारित होता है जिससे उसका आकार बढ़ जाता है और यह पहिये पर आसानी से चढ़ जाता है तथा ठंडा होने के साथ-साथ हॉल का आकर घटता है और वह पहिये को अच्छी तरह जकड़ लेता है। इस कारण पहिया और हॉल एक दूसरे के साथ मजबूती से चिपक जाते हैं।
लकड़ी के पहिये पर लोहे की हॉल चढ़ाते समय हॉल को गर्म क्यों किया जाता है?
DsGuruJi Homepage | Click Here |