Science General Knowledge रॉकेट का ऊपरी भाग शंकुनुमा क्यों बनाया जाता है? राकेट का वेग बहुत अधिक होता है जिसके कारण राकेट का वायु से घर्षण भी अधिक होता है|वायुमंडल के प्रतिरोध को कम करने एवं वायुमंडल के घर्षण से जलकर नष्ट होने से बचाने के लिये रॉकेट का ऊपरी भाग शंकुनुमा बनाया जाता है।
विद्युत्-हीटर का स्विच ऑन करने के कुछ समय बाद हीटर का ताप स्थिर हो जाता है, यद्यपि उसमें धारा प्रवाहित होती रहती है,क्यों?
समतल दर्पण को जमीन पर रखकर उसके लम्बवत पेन खड़ा करके देखने पर प्रतिबिम्ब उल्टा दिखाई देता है या जब हम समतल दर्पण में स्वयं का प्रतिबिम्ब देखते है तो प्रतिबिम्ब में दांया भाग बायीं ओर तथा बांया भाग दांयी ओर क्यों हो जाता है?
Leave a Comment