व्यक्ति के पैरों का क्षेत्रफल ऊँट से कम होता है अतः क्षेत्रफल कम होने से दाब अधिक लगता है तथा पैर रेत में धंस जाते हैं जब कि ऊँट के पैरों का क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम लगता है तथा ऊँट के पैर रेत में नहीं धंसते हैं और ऊँट रेत में आसानी से चल पाता है। यह उसी प्रकार है जैसे एक कील नुकीली तरफ से आसानी से लकड़ी में घुस जाती है, जबकि उल्टी ठोकने पर नहीं घुसती|
रेत पर चलने में व्यक्ति को कठिनाई होती है पर ऊँट आसानी से क्यों चल पाता है?
DsGuruJi Homepage | Click Here |