Science General Knowledge यदि काँच की छड़ को गर्म कर उसमें ताँबे का तार जोड़ दिया जाये तो ठंडा होने पर काँच चटक जाता है। क्यों? गर्म काँच की छड़ का भाग जो तार के सम्पर्क में आता है। ठंडा होने पर संकुचित हो जाता है क्योंकि काँच ताप ग्रहण कर लेता है, इससे काँच चटक जाता है।
ऊँचाई पर ऑक्सीजन की कमी होती है फिर भी पहाड़ों पर रहने वाले व्यक्ति बड़ी सक्रियता से अपने जीवन की गतिविधियाँ कैसे कर लेते हैं?
जब रेलगाड़ी प्लेटफार्म से गुजरती है तो पटरी के पास खड़ा व्यक्ति रेलगाड़ी की ओर खिंचाव बल का अनुभव करता है,क्यों?
मौत का कुआ अक्सर मेलों में दिखाई देता है इस मौत के कुएं में एक चालक तेजी से मोटर साइकिल चलाते हुये उल्टा होने पर भी क्यों नहीं गिरता है?
दो कमरों में समान वाट के बल्ब जल रहे है किन्तु उस कमर में अधिक उजाला क्यों दिखाई देता है जिस कमरे में पीला डिस्टेम्पर किया है?
Leave a Comment