Science General Knowledge मकान की दीवारें नीचे से अधिक चौड़ी व ऊपर से कम चौड़ी क्यों बनाई जाती है? मकान की दीवारें नीचे से अधिक चौड़ी बनाई जाती है ताकि मकान का दाब नीव पर कम पड़े एवं दीवार ढहने की सम्भावना कम रहे।
एक गिलास जिसमें पानी भरा है गत्ते से ढका हुआ है गत्ते पर एक रुपये का सिक्का रखा है। गत्ते को अंगुली से जोर से धक्का मारने पर सिक्का पानी के अन्दर गिर जाता है तथा कार्ड दूसरी तरफ यह कैसे संभव हो जाता है?
Leave a Comment