General Scienceभारी वाहनों के टायर चौड़े क्यों बनाये जाते है? भारी वाहनों का वजन अधिक होता है अतः वजन अधिक होने के कारण टायरों पर दबाव अधिक पड़ता है। यदि टायर चौड़े होंगे तो उन पर दाब भी कम लगेगा व रेत में धंसेगे नहीं। अतः भारी वाहनों के टायर चौड़े बनाये जाते हैं।
क्या कारण है कि समान लम्बाई व मोटाई की पीतल, एल्यूमिनियम एवं तांबे की छड़ पर मोम से चिपकी कंचे को एक साथ लौ पर गरम करने पर तांबे की छड़ का कंचा पहले अलग होता है?