Blog

भारत, बांग्लादेश ने ढाका में वाणिज्य सचिव स्तर की बैठक आयोजित की

बांग्लादेश और भारत के बीच सोमवार को ढाका में वाणिज्य सचिव स्तर की बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर व्यवहार्यता अध्ययन पर तेजी से आगे बढ़ने का फैसला किया ।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एमडी जफर उद्दीन कर रहे थे और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अनूप वधावन कर रहे थे।

“आपसी हित के कई मुद्दों जैसे मूल प्रक्रियाओं के प्रमाण पत्र को सुव्यवस्थित करने, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पहल, जूट उत्पादों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी, मानकों का सामंजस्य, बंदरगाह प्रतिबंधों को हटाने, व्यापार बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों को हटाने, भारत-बांग्लादेश सीईओ फोरम, व्यापार डेटा साझा करने, सीमा व्यापार बुनियादी ढांचे के उन्नयन जैसे विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया । बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर व्यवहार्यता अध्ययन पर तेजी से आगे बढ़ने का फैसला किया ।

DsGuruJi Homepage Click Here