Blog

भारत ने पाकिस्तान को सौंपा डोजियर

सीआरपीएफ पर पुलवामा में किये गये आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता के विशिष्ट ब्योरों तथा पाकिस्तान में मौजूद प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के शिविरों के बारे में एक अधिकृत दस्तावेज (डोजियर) को भारत ने पाकिस्तान को सौंपा.

भारत ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को तलब किया, पाकिस्तान की अकारण आक्रामकता के खिलाफ दर्ज कराया कड़ा विरोध, भारतीय वायुसेना के घायल पायलट के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार को बताया जिनेवा संधि का उल्लंघन, पायलट की सकुशल और सुरक्षित वापसी की जतायी उम्मीद, पुलवामा हमले में जैश-ए-मुहम्मद की भूमिका को लेकर डोज़ियर  सौंपा ।

DsGuruJi HomepageClick Here