Science General Knowledge बरसात के दिनों में दूर की ध्वनि स्पष्ट क्यों सुनाई देती है? बरसात के दिनों में वायु में आर्द्रता होती है जिससे माध्यम के घनत्व में कमी आ जाती है और ध्वनि का उस माध्यम में वेग बढ़ जाता है अतः इन दिनों दूर की ध्वनि स्पष्ट सुनाई देता है।
सड़क पर खड़े खम्भे तार द्वारा सम्बन्धित होते हैं। यदि एक लड़का एक खम्भे पर आघात करे तथा दूसरा लड़का दूसरे खम्भे पर कान लगाकर सुने तो उसे ठोंकने की आवाज दो बार सुनाई देती है,क्यों? कौन-सी आवाज पहले सुनाई देती है और क्यों?
जब कम ऊँचाई पर उड़ता हुआ वायुयान ऊपर से गुजरता है तो कभी-कभी टी.वी. स्क्रीन पर चित्र कुछ हिलते हुए दिखाई पड़ते हैं। क्यों?
Leave a Comment