Science General Knowledge फोटोग्राफी के अँधेरे कमरे में लाल रंग का धीमा प्रकाश क्यों रखा जाता है? लाल रंग के फोटान की ऊर्जा बहुत कम होती है। अतः लाल रंग का फोटोग्राफिक प्लेट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता , इसलिए फोटोग्राफी के अँधेरे कमरे में लाल रंग की धीमी प्रकाश रखा जाता है।
. गर्म रंगीन पानी की बोतल के ऊपर यदि ठंडे पानी की बोतल उल्टी रखी जाये तो हम देखते हैं कि रंगीन पानी ऊपर की बोतल में चढ़ने लगता है,क्यों?
किसी गतिमान ध्वनि-स्त्रोत की केवल ध्वनि सुनकर हम यह कैसे जान लेते हैं कि वह पास आ रहा है अथवा दूर जा रहा है?
समतल दर्पण को जमीन पर रखकर उसके लम्बवत पेन खड़ा करके देखने पर प्रतिबिम्ब उल्टा दिखाई देता है या जब हम समतल दर्पण में स्वयं का प्रतिबिम्ब देखते है तो प्रतिबिम्ब में दांया भाग बायीं ओर तथा बांया भाग दांयी ओर क्यों हो जाता है?
क्या कारण है कि नीले लिटमस पत्र को निम्बू के रस में डुबाने पर वह लाल रंग का हो जाता है जबकि पानी व दूध में डुबाने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है?
Leave a Comment