नहाने के बाद हवा लगने पर हमें अधिक ठण्ड महसूस होने का कारण भीगे हुये बदन से पानी का वाष्पीकरण है। हवा लगने से वाष्पीकरण की क्रिया तेज हो जाती है और नतीजा यह होता है कि इस क्रिया के लिये शरीर द्वारा ऊष्मा खर्च कर दिये जाने के कारण शरीर का तापक्रम गिरता है और हमें ठंडक महसूस होने लगती है।