General Scienceनमक में आयोडीन की पहचान कैसे की जाती है? डॉक्टर हमें आयोडीन युक्त नमक खाने की सलाह देते हैं| नमक में आयोडीन है या नहीं? इसकी उपस्थिति का पता लगाने के लिये नमक के घोल में स्टार्च डालते हैं| यदि स्टार्च डालने पर घोल का रंग गाढ़ा नीला हो जाता है तो यह आयोडीन की उपस्थिति को दर्शाता है।
आतिशबाजी का रॉकेट ऊँचाई पर जाकर पुन: पृथ्वी पर आ जाता है किन्तु रॉकेट पुन: पृथ्वी की ओर लौटकर क्यों नहीं आता है?
जब रेलगाड़ी प्लेटफार्म से गुजरती है तो पटरी के पास खड़ा व्यक्ति रेलगाड़ी की ओर खिंचाव बल का अनुभव करता है,क्यों?