Science General Knowledge

थोड़े से शोरे या नौसादर को एक परखनली में जल के साथ घोलने पर परखनली को छूने पर ठंडी क्यों लगती है?

कुछ अभिक्रियायें ऐसी होती है जो पूर्ण होने में वातावरण से ऊष्मा-ग्रहण करती है ऐसी अभिक्रियाओं को ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते है। यह अभिक्रिया भी ऊष्माशोषी अभिक्रिया है अर्थात विलयन ने वातावरण से ऊष्मा ग्रहण कर ली है, ऊष्मा का अवशोषण कर लिया है यही कारण है कि शोरे या नौसादर को एक परखनली में जल के साथ क्रिया कराने पर परखनली को छूने पर ठंडी लगती है।

DsGuruJi Homepage Click Here