जानकारी हिंदी में Blog

तत्व Element

समान प्रकार के परमाणुओं से बने शुद्ध पदार्थ को तत्त्व कहते हैं। जैसे सोना, चाँदी, ताँबा, लोहा आदि। तत्व भी दो प्रकार के होते है-धातु एवं अधातु।

  1. धातु Metal: प्रकृति में पारे को छोड़कर लगभग सभी धातुएं ठोस अवस्था में पाई जाती हैं। पारा एक ऐसी धातु है, जो कि द्रव अवस्था में पाई जाती है। धातुओं के निम्न सामान्य गुण होते हैं- चालकता, तन्यता, अघातवर्द्धनीयता, सुघट्यता आदि। अम्लों से क्रिया करके हाइड्रोजन गैस विस्थापित करती है। विभिन्न धातुओं को परस्पर मिलाने से बनने वाली धातु को मिश्र धातु कहते हैं।
  2. अधातु (Non Metal): धातुओं के विपरीत गुणों वाले तत्त्वों को अधातु कहते हैं। ये भंगुर होते हैं। ये ठोस, द्रव व गैस-तीनों अवस्थाओं में पाई जाती हैं। सामान्यतः ये विद्युत की कुचालक होती हैं तथा इनके गलनॉक धातुओं से कम होता है।
  3. उपधातु (Semimetal): वे तत्त्व जो धातुओं एवं उप धातुओं के बीच के गुण रखते हैं, उपधातु कहलाते हैं, जैसे- जर्मेनियम, आर्सेनिक, एण्टीमनी आदि।
मानव शरीर में विभिन्न तत्वों की औसत मात्रा
तत्वऔसत मात्रा
आक्सीजन65 प्रतिशत
कार्बन18 प्रतिशत
हाइड्रोजन10 प्रतिशत
नाइट्रोजन3 प्रतिशत
कैल्शियम2 प्रतिशत
फास्फोरस1 प्रतिशत
पोटेशियम.35 प्रतिशत
सल्फर.25 प्रतिशत
सोडियम.15 प्रतिशत
क्लोरीन.15 प्रतिशत
मैग्नीशियम.05 प्रतिशत
लोहा0.4 प्रतिशत
अन्य.46 प्रतिशत
भूपर्पटी में पाये जाने वाले तत्वों का प्रतिशत
तत्वप्रतिशत
आक्सीजन49.9
सिलिकॉन26.0
ऐल्यूमिनियम7.3
लोहा4.1
कैल्शियम3.2
सोडियम2.3
पोटैशियम2.3
मैग्नीशियम2.1
अन्य तत्व2.8
DsGuruJi HomepageClick Here

Leave a Comment