Science General Knowledge

जैसे ही स्विच दबाते है बल्ब अपने चारों ओर प्रकाश फैला देती है और कई घंटों, दिनों, महीनों तक वैसे ही काम देता रहता है।कैसे?

जैसे ही स्विच दबाते है बल्ब के अन्दर टंगस्टन फिलामेंट में विद्युत धारा प्रवाहित होने लगती है तथा विद्युत के उष्मीय प्रभाव से गर्म होकर प्रकाश देने लगता है किन्तु यह जलकर समाप्त नहीं होता है क्योंकि बल्ब के अन्दर निर्वात होता है किसी प्रकार की कोई वायु नहीं होती है। ऑक्सीजन के अभाव में यह तार जल नहीं पाता क्योंकि ऑक्सीजन ही जलने में सहायक होती है और इस तरह बिजली का बल्ब घंटों तक लगातार जलकर उजाला देता है।

DsGuruJi HomepageClick Here