Science General Knowledge जाड़ों में ऊनी कपड़ों का उपयोग क्यों किया जाता है? ऊनी कपड़ों के रेशों के बीच वायु भरी होती है जो कि ऊष्मा की कुचालक है। इससे हमारे शरीर की ऊष्मा बाहर नहीं निकल पाती है। इस प्रकार ठण्ड से हमारे शरीर की रक्षा होती है।
सड़क पर खड़े खम्भे तार द्वारा सम्बन्धित होते हैं। यदि एक लड़का एक खम्भे पर आघात करे तथा दूसरा लड़का दूसरे खम्भे पर कान लगाकर सुने तो उसे ठोंकने की आवाज दो बार सुनाई देती है,क्यों? कौन-सी आवाज पहले सुनाई देती है और क्यों?
Leave a Comment