जब चिड़िया, खुली उच्च शक्ति विद्युत लाइन पर बैठती है तो चिड़िया और पृथ्वी के बीच विद्युत् परिपथ पूरा नहीं हो पाता, किन्तु जब पृथ्वी पर खड़ा व्यक्ति उसे छूता है तो व्यक्ति और पृथ्वी के बीच विद्युत् परिपथ पूरा हो जाता है जिससे छूने वाले व्यक्ति को गहरा शांक लगता है।
Leave a Comment