Science General Knowledge चिन्ता उम्र क्यों घटाती है? चिन्ता या तनाव से शरीर की ऊर्जा कम होती है इसके अलावा व्यक्ति की प्रतिरोधक कोशिकायें एक विशेष प्रकार के रसायन के प्रभाव से जल्दी विघटित होने लगती है जिससे वे उम्र से जुड़ी बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है अतः चिन्ता उम्र घटती है।
धातु के प्याले से गर्म चाय पीना कठिन है जबकि चीनी मिट्टी के प्याले से गर्म चाय पीना आसान होता है, क्यों?
चिड़िया, खुली उच्च शक्ति विद्युत लाइन पर बैठती है तो उसे कुछ नहीं होता , किन्तु जब जमीन पर खड़ा व्यक्ति उसे छू लेता है तो उसे गहरा शाक लगता है। क्यों?
Leave a Comment