Science General Knowledge

घरों में कमरों की छत के निकट रोशनदान क्यों लगाये जाते हैं?

घरों में कमरों की छत के निकट रोशनदान लगाये जाते हैं। कमरे में व्यक्तियों के श्वसन तथा अन्य कारणों से हवा गर्म होकर ऊपर उठती है और रोशनदान से निकल जाती है इसका स्थान लेने के लिये खिड़कियों से ताज़ी ठंडी हवा अन्दर आ जाती है। इसी कारण घरों में कमरों की छत के निकट रोशनदान लगाये जाते हैं।

DsGuruJi HomepageClick Here