Science General Knowledge गहरा जल शान्त क्यों बहता है? बरनौली के प्रमेय के अनुसार दाब अधिक होने पर तरल कम वेग से बहता है। जल जितना अधिक गहरा होता है उसका स्थैतिक दाब उतना ही अधिक होता है। फलस्वरूप गहरा जल कम वेग से अर्थात शान्त बहता है।
एक जार में खाने के सोडे के संतृप्त विलयन में सिरका डालकर नेफ़्थलीन की बॉल डालने पर बॉल नीचे से ऊपर व ऊपर से नीचे की ओर गति क्यों करती है?
दो कमरों में समान वाट के बल्ब जल रहे है किन्तु उस कमर में अधिक उजाला क्यों दिखाई देता है जिस कमरे में पीला डिस्टेम्पर किया है?
गर्मियों में चिकनी काली मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा नहीं होता जबकि लाल मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा हो जाता है। क्यों?
ऊँचाई पर ऑक्सीजन की कमी होती है फिर भी पहाड़ों पर रहने वाले व्यक्ति बड़ी सक्रियता से अपने जीवन की गतिविधियाँ कैसे कर लेते हैं?
Leave a Comment