General Scienceगर्म हवा ऊपर क्यों उठती है? हवा के गर्म होने पर वह फैलने लगती है इसके कारण हवा का घनत्व कम हो जाता है| और वह हल्की होती है। हल्की होने से वह ऊपर उठती है।
काँच की गिलास में भीतरी पेंदे में कागज़ चिपका कर उसे पानी से भरे बर्तन में उल्टा डुबाने पर कागज़ क्यों नहीं भीगता है?
गर्मियों में चिकनी काली मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा नहीं होता जबकि लाल मिट्टी के घड़े में पानी ठंडा हो जाता है। क्यों?
. गर्म रंगीन पानी की बोतल के ऊपर यदि ठंडे पानी की बोतल उल्टी रखी जाये तो हम देखते हैं कि रंगीन पानी ऊपर की बोतल में चढ़ने लगता है,क्यों?