समान लंबाई व मोटाई की पीतल,एल्यूमिनियम व ताँबे की छड़ें जिसके एक सिरे पर मोम की सहायता से काँच के कंचे चिपकाये गये है और यदि तीनों छड़ों को एक साथ गर्म किया जाये तो ताँबे की छड़ का कंचा पहले गिरता है क्योंकि ताँबा , एल्यूमिनियम व पीतल की तुलना में ऊष्मा का बेहतर सुचालक है, अतः ताँबे की छड़ जल्दी गरम होकर कंचे को पृथक कर देता है।
Leave a Comment