General Scienceकैसे रंग देता है पान, मुख को? पान बनाते समय कत्था व चूना लगाया जाता है। इस कत्थे में एक पदार्थ होता है जिसे कतेचू कहते है। यह कतेचू चूने से बने क्षारीय माध्यम में आक्सीजन से क्रिया करके कतेचूटैनिक अम्ल बनाता है। यह कतेचूटैनिक अम्ल लाल रंग का यौगिक होता है जो मुख को रंग देता है।
दो कमरों में समान वाट के बल्ब जल रहे है किन्तु उस कमर में अधिक उजाला क्यों दिखाई देता है जिस कमरे में पीला डिस्टेम्पर किया है?