General Scienceकपड़ों पर गिरे सब्जी के दाग को साबुन से धोने पर वह लाल क्यों हो जाता है? साबुन में कास्टिक सोडा होता है। इस कास्टिक सोडे की प्रकृति भी क्षारीय होती है अतः यह सब्जी में उपस्थित हल्दी से क्रिया कर लाल रंग देता है।
क्या कारण है कि चूने के पानी से भरी टेस्ट ट्यूब में फूँक मारने पर वह दुधिया रंग का हो जाता है किन्तु और फूँके मारने पर यह दुधिया रंग समाप्त हो जाता है?
जब रेलगाड़ी प्लेटफार्म से गुजरती है तो पटरी के पास खड़ा व्यक्ति रेलगाड़ी की ओर खिंचाव बल का अनुभव करता है,क्यों?
ऊँचाई पर ऑक्सीजन की कमी होती है फिर भी पहाड़ों पर रहने वाले व्यक्ति बड़ी सक्रियता से अपने जीवन की गतिविधियाँ कैसे कर लेते हैं?