आयोग द्वारा राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा नियम, 1963 के अन्तर्गत कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा, 2013 का नवीनतम परिणाम दिनांक 07.06.2017 को घोषित किया गया।
Reshuffle Result Preamble and Cutoff Marks For Junior Accountant and TRA Exam 2013
माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा एस.बी.सिविल रिट याचिका संख्या 11806/2017 अनिल चैथानी बनाम राज्य व अन्य एवं एस.बी.सिविल रिट याचिका संख्या 9573/17 नरेन्द्र बांकावत बनाम राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 19.12.17 के अन्तर्गत माननीय सम्पूर्ण आयोग द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार एवं अपात्र अभ्यर्थियों के विरुद्ध रिशफल परिणाम घोषित किया जा रहा है।
उक्त परीक्षा में निम्नलिखित रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को अस्थाई (च्तवअपेपवदंस) रुप से चयनित घोषित किया जाता है। परीक्षा परिणाम रोल नम्बर के क्रमानुसार प्रकाशित किया जा रहा है और प्रत्येक रोल नम्बर के सम्मुख कोष्ठक में अभ्यर्थी का योग्यताक्रम दर्शाया गया है। इन अस्थाई रुप से चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा का विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाईट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे पूर्ण रुप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियां दिनांक 31.05.2018 को सायं 06.00 बजे तक आवश्यक रुप से आयोग कार्यालय में जमा करवा देवें। जिन अभ्यर्थियों ने आयोग को आवेदन पत्र जमा करवा दिये है, उन्हे पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही है।