Blog

इनक्लूजिव इंटरनेट इंडेक्स में भारत 47वें स्थान पर

इनक्लूजिव इंटरनेट इंडेक्स 2019 में भारत 47वें स्थान पर है। यह रिपोर्ट दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक ने तैयार की है। इंडेक्स में 100 देशों को शामिल किया गया है, जो वैश्विक आबादी के कुल 96 फीसदी और जीडीपी के 94 फीसदी का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्वीडन है। इनक्लूजिव इंटरनेट इंडेक्स में सिंगापुर, अमेरिका, डेनमार्क और दक्षिण कोरिया क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

रिपोर्ट से सामने आया है कि इंटरनेट से जुड़े घरों का वैश्विक औसत पिछले साल के 53.1 प्रतिशत से बढ़कर 54.8 फीसदी हो गया। इंटरनेट कनेक्शन की वृद्धि दर 2018 के 7.7 फीसदी के मुकाबले घटकर 2019 में 2.9 फीसदी रह गई है। इस दौरान निम्न मध्यम आय वाले देशों की 4जी कवरेज में 66 फीसदी का सुधार हुआ है। वहीं, निम्न आय वाले देशों में यह सुधार सिर्फ 22 फीसदी की दर से हुआ।

DsGuruJi HomepageClick Here