Science General Knowledge

अनेक जीव घोर अन्धेरे में भी साफ़-साफ़ कैसे देख लेते है?

यदि मनुष्य घोर अँधेरे में अपनी आँखों को खुला रखें तो उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता है। किन्तु प्रकृति में कुछ ऐसे जीव  है जिन्हें अँधेरे में भी साफ़ दिखाई देता है। बिल्ली या शार्क बहुत धुँधली रोशन में भी बहुत कुछ देख सकते है उनकी आँखों में एक विशेष रचना होती है तथा उनकी आँखों में रोड़ कोशिकाओं की संख्या भी अधिक होती है जो मध्यम प्रकाश के प्रति भी संवेदनशील होती है। उल्लू की आँख का 'प्यूफिल' बहुत बड़ा होता है, जिससे उसकी आँखों में अधिक प्रकाश जा सकता है इसके अलावा ऐसे जीवों के 'रेटिना' में एक झिल्ली भी होती है जो दर्पण की तरह प्रकाश को अन्दर की ओर परावर्तित कर सकती है और रात में भी ज्यादा से ज्यादा प्रकाश को समेट लेते है। चमगादड़ जैसे जीव अपने शिकार को देखकर नहीं बल्कि आवाज को पहचानकर या अनुमान के आधार पर शिकार को पकड़ते हैं।

DsGuruJi HomepageClick Here