जानकारी हिंदी में Blog

अधातुएँ Non-metals

जो तत्व धातुओं की भाँति व्यवहार नहीं करती हैं, अधातु कहलाती हैं। आवर्त सारणी में सभी अधातु तत्वों को दायीं ओर रखा गया है। आधुनिक आवर्त सारणी में कुल 22 अधातु तत्व हैं जिनमें से 11 गैसें, एक द्रव तथा शेष 10 ठोस हैं। ब्रोमीन द्रव अवस्था में पाया जाने वाला अधातु है। हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, क्लोरीन इत्यादि कुछ गैसीय अधातुओं के उदाहरण हैं। कार्बन, सल्फर, फॉस्फोरस, आयोडीन इत्यादि कुछ ठोस अधातुओं के उदाहरण हैं। यद्यपि अधातुओं की संख्या अत्यंत ही कम है, लेकिन मानव के दैनिक जीवन में इनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

DsGuruJi HomepageClick Here

Leave a Comment